श्रीनगर में मनाया सुशासन दिवस, अटल जी के जन्मदिन पर लगाया चिकित्सा शिविर
जम्मू, 25 दिसंबर (हि.स.)। सोमवार को भाजपा ने श्रीनगर में सुशासन दिवस मनाया। भाजपा जम्मू-कश्मीर के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने श्रीनगर के जवाहर नगर में भाजपा राज्य कार्यालय में कश्मीर में कार्यक्रमों का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में पार्टी के विभिन्न विंगों और सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। इसके साथ ही, सामुदायिक कल्याण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए, अशोक कौल की उपस्थिति में, श्रीनगर के नटिपोरा में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
अशोक कौल ने कहा कि वाजपेयी के शासन के सिद्धांत और उन्हें कायम रखना आज के संदर्भ में बहुत प्रासंगिक है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की सुशासन, विकास और समावेशी विकास की विरासत को बनाए रखने के लिए पार्टी के समर्पण को दोहराया। ये आयोजन दिवंगत राजनेता द्वारा पोषित आदर्शों के प्रति भाजपा की अटूट प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में कार्य करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।