उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी ने उपराज्यपाल को ऑपरेशन महादेव के बारे में दी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी ने उपराज्यपाल को ऑपरेशन महादेव के बारे में दी जानकारी


श्रीनगर, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन महादेव के बारे में जानकारी दी। उनके साथ 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव भी थे।

उपराज्यपाल ने ऑपरेशन महादेव की सफलता के लिए सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस को बधाई दी। चुनौतीपूर्ण दाचीगाम जंगल में अंजाम दिए गए इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन के परिणामस्वरूप जघन्य पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों का सफाया हो गया।

उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से दक्षिण कश्मीर से दाचीगाम के वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी था। इस क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की लगातार खबरें मिल रही थीं। हाल ही में विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर विशेष टीमों को सक्रिय किया गया। इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने खुफिया एजेंसियों की महत्वपूर्ण सहायता से एक संयुक्त अभियान शुरू किया जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तानी आतंकवादियों का सफाया हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story