गो ग्रीन जम्मू कश्मीर वृक्षारोपण अभियान चलाया
जम्मू, 5 अगस्त (हि.स.)। पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने और नागरिकों को हरित भविष्य की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करने के सामूहिक प्रयास में नेशंस डेवेलपमेंट एसोसिएशन, एनडीए, इनर व्हील क्लब, आईडब्ल्यूसी जम्मू संपर्क और आईडब्ल्यूसी न्यू जेन ने संयुक्त रूप से जम्मू के कुंजवानी में पौधारोपण अभियान का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न पृष्ठभूमि के व्यक्तियों को एक साथ लाकर पेड़ लगाना और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आंदोलन में शामिल होने के लिए दूसरों को प्रेरित करना था। एनडीए के संस्थापक सह महासचिव सुशील सिंह चाढ़क ने जम्मू और कश्मीर को हरित और खुशहाल जगह बनाने में सामूहिक कार्रवाई के महत्व पर जोर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।