घगवाल पुलिस ने अवैध रूप से ले जा रहे 10 बैलोंऔर 3 गायों को करवाया मुक्त

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 20 अक्टूबर (हि.स.)। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बिषम दुवे कि देखरेख में एसएचओ घगवाल सिकंदर सिंह चौहान ने कई पशुओं को अब तक पशु तस्करों से मुक्त करवाया गया है। उप मंडल घगवाल के टपेयाल में एसएचओ सिकंदर सिंह चौहान ने नाका लगा रखा था। यहां आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। पुलिस ने कठुआ कि तरफ से आ रहे एक ट्रक नंबर HR38U/6789 को चेकिंग के लिए रोका परंतु ट्रक चालक अपने ट्रक को भाग ले खड़ा हुआ। पुलिस ने उसका पीछा करते हुए ट्रक को घगवाल चौंक पर पकड़ा परंतु ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो इसके अंदर से 10 बैल और 3 गाय अवैध रूप से पाए गए जो कि रस्सीओं से बुरी तरह से जकड़े हुए थे। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

गैर तलब है कि पशु तस्कर धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं लेकिन इन तस्करों पर लगाम कसते हुए घगवाल एसएचओ सिकंदर सिंह चौहान ने लगातार रात्रि के समय कई पशु तस्करों के वाहानों को पकड़ा है जिनमें अवैध रूप से पशुओं की तस्करी की जा रही थी।

पुलिस की सख्ती के बावजूद भी पशु तस्कर फिर भी पीछे नहीं हट रहे हैं पर पुलिस भी चौकन्नी होकर अपने अभियान को जारी रखे हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story