जीजीएम साइंस कॉलेज ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पौधारोपण अभियान शुरू किया
जम्मू, 5 अगस्त (हि.स.)। भारत सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता को संस्थागत बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए कार्यक्रम के तहत जीजीएम साइंस कॉलेज की एनएसएस और एनसीसी इकाइयों ने पौधारोपण अभियान शुरू किया है। सामाजिक वानिकी विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।
पौधारोपण अभियान का उद्घाटन जीजीएम साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता ने किया। अपने संबोधन में डॉ. गुप्ता ने स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण को बनाए रखने में पौधों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने प्रदूषण को कम करने, ऑक्सीजन की आपूर्ति करने और आसपास के सौंदर्य को बढ़ाने में पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से बताया।
पौधारोपण अभियान में एनएसएस स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेटों और कॉलेज के कर्मचारियों सहित विभिन्न समूहों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एएनओ) लेफ्टिनेंट डॉ. देविंदर कुमार शर्मा और डॉ. शफिया सलीम के साथ-साथ एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर (पीओ) डॉ. राहुल कैत और डॉ. नेहा शर्मा ने किया। सामाजिक वानिकी विभाग के ब्लॉक अधिकारी जीवन सिंह ने कॉलेज परिसर का सर्वेक्षण किया और पौधे लगाने के लिए आदर्श स्थानों की पहचान की।
कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा पौधे लगाने के साथ अभियान की शुरुआत हुई। चुने गए पौधों को न केवल परिसर को सुंदर बनाने के लिए बल्कि स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र में सकारात्मक योगदान देने के लिए भी सावधानीपूर्वक चुना गया था। 15 अगस्त तक चलने वाले इस पौधारोपण अभियान का लक्ष्य कॉलेज परिसर में 200 पौधे लगाना है। पौधारोपण अभियान के अलावा कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने पंचारी, उधमपुर में भी अपने प्रयासों को आगे बढ़ाया है जहां वे स्वच्छता अभियान चला रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।