जीजीएम साइंस कॉलेज ने एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण अभियान का आयोजन किया
जम्मू, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जीजीएम साइंस कॉलेज की एनएसएस इकाइयों ने वनस्पति विज्ञान विभाग और आयुष के सहयोग से पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने और औषधीय पौधों के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ नामक पौधारोपण अभियान का आयोजन किया। कॉलेज के वनस्पति उद्यान में आयोजित इस कार्यक्रम में जैव विविधता और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता ने पारंपरिक चिकित्सा में औषधीय पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए अभियान का उद्घाटन किया। वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. इंदीवर चन्याल ने पारंपरिक हर्बल ज्ञान को संरक्षित करने के महत्व पर जोर देते हुए कार्यक्रम के शैक्षिक महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. शेख बिलाल अहमद और डॉ. मुदासिर अहमद डार सहित आरसीएफसी के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे जिन्होंने संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम का समापन पर्यावरणीय जिम्मेदारी पर चर्चा के साथ हुआ जिसने जीजीएम साइंस कॉलेज की स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।