जनरल ऑब्जर्वर ने विधानसभा क्षेत्र जसरोटा के मतदान केंद्रों का दौरा किया
कठुआ, 22 सितंबर (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव-2024 के लिए चल रही तैयारियों के तहत जनरल ऑब्जर्वर सुनील कुमार यादव ने रविवार को डीसी कार्यालय कठुआ में माइक्रो पर्यवेक्षकों के साथ एक बैठक की और बाद में विधानसभा क्षेत्र जसरोटा के मतदान केंद्रों का दौरा किया।
बैठक में जनरल ऑब्जर्वर ने चुनावी प्रक्रिया की अखंडता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने में माइक्रो ऑब्जर्वरों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वरों को सतर्क रहने और किसी भी विसंगति या गड़बड़ी की सूचना तुरंत अधिकारियों को देने का निर्देश दिया। बैठक में एसीडी कठुआ अखिल सडोत्रा भी उपस्थित थे जो जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी भी हैं। मतदान केंद्रों के अपने दौरे के दौरान जनरल ऑब्जर्वर ने मतदान केंद्रों की तैयारियों का आकलन किया। उन्होंने किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों और हितधारकों से भी बातचीत की।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।