जनरल ऑब्जर्वर ने गुरेज में देर शाम मतदान केंद्रों का दौरा किया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 30 सितंबर (हि.स.)। गुरेज विधानसभा क्षेत्र के जनरल ऑब्जर्वर रामनिवास यादव ने साेमवार देर शाम गुरेज विधानसभा क्षेत्र के अचूरा और चोरवान मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य 1 अक्टूबर को होने वाले चुनावों से पहले मतदान प्रक्रिया की तैयारियों और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करना था।

इस दौरे के दौरानऑब्जर्वर ने मतदान कर्मचारियों और माइक्रो-ऑब्जर्वर से बातचीत की और सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं और अन्य आवश्यक उपायों की उपलब्धता का आकलन किया। एकत्रित फीडबैक निष्पक्ष और कुशल चुनावी प्रक्रिया के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करने में सहायक होगा।

जनरल ऑब्जर्वर ने चुनावी अखंडता के उच्च मानकों को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया और सभी संबंधित लोगों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि मतदाताओं को निर्बाध मतदान प्रक्रिया का अनुभव हो।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story