सामान्य पर्यवेक्षक ने विधानसभा क्षेत्र 48-इंदरवाल में मतदान केंद्रों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं का निरीक्षण किया
जम्मू, 7 सितंबर (हि.स.)। सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. ए अरुण थंबुराज ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र 48-इंदरवाल में मतदान केंद्रों की व्यापक समीक्षा की। प्रत्येक सुविधा का निरीक्षण करते हुए, उन्होंने मतदान व्यवस्था का आकलन किया और बुजुर्ग मतदाताओं, महिलाओं और दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा पर विशेष ध्यान देते हुए सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।
किसी भी कमी को दूर करने और मतदाता-अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश जारी किए गए। निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक के साथ चुनाव अधिकारी भी थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।