सामान्य पर्यवेक्षक ने सूक्ष्म पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की
जम्मू, 22 सितंबर (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव-2024 की चल रही तैयारियों के तहत सामान्य पर्यवेक्षक सुनील कुमार यादव ने डीसी कार्यालय परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में सूक्ष्म पर्यवेक्षकों के साथ एक बैठक की जिसके बाद 66-जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा किया।
बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक ने चुनावी प्रक्रिया की अखंडता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने में सूक्ष्म पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने सूक्ष्म पर्यवेक्षकों को सतर्क रहने और किसी भी विसंगति या गड़बड़ी की सूचना तुरंत अधिकारियों को देने का निर्देश दिया। बैठक में एसीडी कठुआ अखिल सधोत्रा ने भी भाग लिया जो 66-जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी भी हैं। मतदान केंद्रों के अपने दौरे के दौरान सामान्य पर्यवेक्षक ने मतदान केंद्रों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं का आकलन किया। उन्होंने किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों और हितधारकों से भी बातचीत की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।