जीडीसी रामगढ़ ने मनाया 55वां एनएसएस स्थापना दिवस
जम्मू, 24 सितंबर (हि.स.)। राजकीय डिग्री कॉलेज, रामगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई 'प्रभा' ने 55वां एनएसएस स्थापना दिवस मनाया, जो हमारे समुदायों की सेवा और उन्हें मजबूत करने के लिए समर्पित एक यात्रा है। यह कार्यक्रम कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) गीतांजलि अंदोत्रा के संरक्षण और मार्गदर्शन में हुआ। अपने संबोधन के दौरान कॉलेज की प्रिंसिपल ने सामुदायिक सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसएस छात्रों के लिए नेतृत्व कौशल और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का एक शक्तिशाली मंच है। उन्होंने छात्रों को सेवा और समर्पण के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
समारोह में डॉ. अदिति खजूरिया, प्रो. संदीप कुमारी और डॉ. शिवाली पंजगोत्रा सहित एनएसएस सलाहकार समिति द्वारा एक जानकारीपूर्ण सत्र शामिल था। सत्र में एनएसएस के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित लोगों ने यह भी सीखा कि वे अपने समुदायों में कैसे बदलाव ला सकते हैं और सेवा से मिलने वाले अमूल्य अनुभव क्या हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर को चिह्नित करने के लिए एनएसएस इकाई ने कॉलेज से गांव चांग तक चलने वाले 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत एक मैराथन का भी आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों, संकाय सदस्यों और कॉलेज के अन्य कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।