जीडीसी महानपुर ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई
कठुआ 31 जुलाई (हि.स.)। जीडीसी महानपुर के हिंदी विभाग ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई। इस उपलक्ष्य में परिसर में एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। इसका आयोजन कॉलेज की प्राचार्या डॉ. संगीता सूदन के मार्गदर्शन में डॉ. सपना देवी ने किया।
एकता पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में 10 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ सदस्यों में डॉ. मोहिंदर नाथ शर्मा, प्रो. बिनती, निशा कुमारी, अनु राधा, किशोर लाल, सुरिंदर, कुलदीप कुमार, सनी शर्मा, अनु राधा, रमेश शामिल थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ. सपना देवी ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

