जीडीसी मढ़हीन ने शपथ समारोह का आयोजन किया

WhatsApp Channel Join Now

कठुआ 08 अप्रैल (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन की एनएसएस इकाई द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर की आगामी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय संविधान की प्रस्तावना विषय पर शपथ समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर काॅलेज के छात्रों और संकाय सदस्यों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली। कॉलेज की प्राचार्य ने कहा कि डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन जाति आधारित भेदभाव से लड़ने और सामाजिक समानता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित कर दिया।

कार्यक्रम का प्रबंधन डॉ. अरुण देव सिंह एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. बलबिंदर सिंह और डॉ. शालू रानी ने किया। इस अवसर पर अन्य सदस्यों में प्रोफेसर संदीप चैधरी, प्रोफेसर अनूप शर्मा, डॉ. मनीषा देवी, प्रोफेसर मनु सैनी, प्रोफेसर नरेश कुमार, डॉ. मीनू शर्मा, प्रोफेसर नरेश बाला, प्रोफेसर सुमन, प्रोफेसर साकिब राशिद और अमितिका भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story