जीडीसी मढ़ ने राष्ट्रीय सेमिनार में शानदार प्रदर्शन किया
जम्मू, 27 सितंबर (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मढ़ के डोगरी विभाग ने राष्ट्रीय सेमिनार में अंतर कॉलेज/विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में डोगरी व्यंजन और बरतन में दूसरा पुरस्कार जीतकर अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। पारंपरिक डोगरा व्यंजन, डोगरा पारंपरिक पोशाक और बरतन विषय पर यह प्रतियोगिता केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का हिस्सा थी, जिसका विषय था, विकसित भारत के लिए एनईपी 2020: शिक्षा के साथ भारतीय ज्ञान प्रणालियों का एकीकरण। जम्मू के 15 प्रतिभागी कॉलेजों और 04 विश्वविद्यालयों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में कॉलेज को दूसरा पुरस्कार दिया गया।
मढ़ कॉलेज के छात्रों ने डोगरा विरासत की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए स्टॉल लगाया, जिसमें डोगरा पोशाक, बरतन और खमीरे, गुलराह, क्विर, लूना पुरा, मालपुहा, मेरी, असरा, मदरा जैसे व्यंजन शामिल थे, इसके अलावा प्रसिद्ध डोगरा अचार लसूरा और टेऊ दा अचार भी था। इसका उद्देश्य डोगरा संस्कृति की समृद्ध विरासत को पुनर्जीवित करना था, जो इस आधुनिक युग में धीरे-धीरे कम होती जा रही है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राकेश कुमार कौल ने कॉलेज की इस पहली उपलब्धि पर बहुत गर्व और खुशी व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर पाक कला में प्रदर्शन और अनुभव प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान किया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र थे: सेमेस्टर 3 की शिवाली शर्मा, सेमेस्टर 3 की पल्लवी देवी, सेमेस्टर 3 की स्वीटी कैथ, सेमेस्टर 3 के रोहित कुमार, सेमेस्टर 3 के गौरव शर्मा, सेमेस्टर 3 के राहुल कुमार, सेमेस्टर 3 की ऋचा मन्हास, सेमेस्टर 3 की संगीता देवी, सेमेस्टर 3 के अतिंदर कुमार और सेमेस्टर 3 की स्नेहा भगत। छात्रों के बीच प्रशंसा और भागीदारी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।