जीडीसी बिलावर ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया
जम्मू, 31 मई (हि.स.) । गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, जीडीसी बिलावर ने शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया, जिसका उद्देश्य जम्मू और कश्मीर में तंबाकू की खपत के मद्देनजर तंबाकू के उपयोग को हतोत्साहित करना था। कॉलेज की एनसीसी और एनएसएस इकाइयों के साथ रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम जीडीसी बिलावर की प्रिंसिपल डॉ. अलका शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
तंबाकू के सेवन के हानिकारक शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, कॉलेज ने दो प्रतियोगिताओं की मेजबानी की: नारा लेखन और निबंध लेखन। इन प्रतियोगिताओं में 20 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, अपनी रचनात्मकता और मुद्दे की समझ का प्रदर्शन किया।
नारा लेखन प्रतियोगिता में दीक्षा ठाकुर (सेम 3) ने पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद निशा देवी (सेम 3) दूसरे स्थान पर और बेबी वर्मा (सेम 3) तीसरे स्थान पर रहीं। निबंध लेखन प्रतियोगिता में शिवांग चोपड़ा ने प्रथम, सुनील ने द्वितीय तथा नीरज चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।