छात्रों को नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी

छात्रों को नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी
WhatsApp Channel Join Now
छात्रों को नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी


जम्मू, 20 मई (हि.स.)। एचजी, सीडी और एसडीआरएफ जम्मू-कश्मीर निदेशालय के निर्देश पर, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, जम्मू की देखरेख में सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल दोमाना, जम्मू में पांच दिवसीय नागरिक सुरक्षा बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय के 110 छात्र एवं कर्मचारी बुनियादी प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं।

प्रशिक्षण नागरिक सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदा के दौरान प्राथमिक चिकित्सा, अग्नि शमन, सर्पदंश, चोकिंग तथा अन्य बुनियादी जीवन रक्षक तकनीक और निवारक उपायों की रोकथाम, प्रबंधन और नियंत्रण के ज्ञान पर दिया जाएगा। इस अवसर पर डीवाई चीफ वार्डन आर विजय मगोत्रा ने छात्रों को नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी जो हमारे दैनिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल मोहिंदर ने इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के लिए नागरिक सुरक्षा टीम की सराहना की और धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story