गौरव ने हीरानगर में युवाओं को बांटी फुटबॉल किट, खेलों के प्रति बढ़ा उत्साह
जम्मू,, 31 दिसंबर (हि.स.)। हीरानगर क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से गौरव ने फुटबॉल किट वितरित कर एक प्रेरणादायक पहल की। कार्यक्रम के दौरान युवाओं में खासा जोश देखने को मिला और उन्होंने खेल भावना का परिचय देने का संकल्प जताया।
गौरव ने इस मौके पर कहा, “खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और सकारात्मक सोच का आधार भी हैं।” उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेलों में आगे बढ़ने और अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन करने की अपील की।
फुटबॉल किट मिलने के बाद युवाओं ने गौरव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल उन्हें नई ऊर्जा और प्रेरणा देगी। यह कदम हीरानगर में खेल संस्कृति को नई दिशा देगा और आने वाले समय में अधिक युवा खेलों में अपना भविष्य तलाशेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

