रामबन में भारी बारिश के बाद बगलिहार डैम के गेट खोले गए, निचले इलाकों में अलर्ट जारी

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 8 मई (हि.स.)। रामबन जिले में लगातार भारी बारिश के चलते बगलिहार जलविद्युत परियोजना के डैम में जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिसके बाद एहतियातन डैम के गेट खोल दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम डैम की संरचनात्मक सुरक्षा बनाए रखने और ओवरफ्लो की स्थिति से निपटने के लिए उठाया गया है।

पानी का नियंत्रित रूप से डिस्चार्ज किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की आपात स्थिति न उत्पन्न हो। चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक अलर्ट जारी कर दिए गए हैं और निगरानी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story