नत्था टॉप का कचरा चिनैनी तवी में फेंकने का मामला उजागर

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 31 दिसंबर (हि.स.)। पर्यटन स्थल नत्था टॉप से निकलने वाला कचरा खुलेआम चिनैनी तवी नदी में फेंकने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने जब कचरा ले जा रही गाड़ी के चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह कचरा ठेकेदार द्वारा फेंकवाया जा रहा है और इसके लिए नगर पालिका चिनैनी के अधिकारियों की सहमति ली गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी में कचरा फेंकना पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच और जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह मुद्दा जन आंदोलन का रूप ले सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story