गंग्याल पुलिस स्टेशन ने गैर-जमानती वारंट से बचने वाले दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार
जम्मू, 26 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू पुलिस दक्षिण जोन ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। गंग्याल पुलिस स्टेशन ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो माननीय न्यायालयों द्वारा जारी कई गैर-जमानती वारंटों से जानबूझकर बच रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है। अश्वनी कुमार उर्फ सनी पिता गिरधारी लाल निवासी ढांधा खुर्द तहसील बिश्नाह जिला जम्मू, तलविंदर सिंह पिता गुरजीत सिंह निवासी कैंप गोले गुरल मोहल्ला सच खंड ए पी दिगियाना कैंप गंग्याल जम्मू।
पुलिस के बार-बार प्रयास करने के बावजूद दोनों आरोपी काफी समय से गिरफ्तारी से बच रहे थे। विशिष्ट सूचनाओं और निरंतर निगरानी के बाद गंग्याल पुलिस स्टेशन की समर्पित पुलिस टीम ने आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिसने उचित कार्यवाही के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह गिरफ्तारी अदालती आदेशों को लागू करने और फरार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के प्रति जम्मू पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

