ऑपरेशन सिंदूर और राहत में मानवीय सेवा के लिए गांधी ग्लोबल फैमिली सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
ऑपरेशन सिंदूर और राहत में मानवीय सेवा के लिए गांधी ग्लोबल फैमिली सम्मानित


जम्मू, 28 दिसंबर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र के डीजीसी से मान्यता प्राप्त शांति संगठन गांधी ग्लोबल फैमिली और इसके सदस्यों को ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन राहत के दौरान उत्कृष्ट मानवीय योगदान के लिए व्हाइट नाइट कोर द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह व्हाइट नाइट कोर मुख्यालय, नागरोटा, जम्मू में आयोजित किया गया। गांधी ग्लोबल फैमिली जम्मू-कश्मीर, जिसने इन अभियानों के दौरान जम्मू-कश्मीर एक्स-सर्विसेज लीग के साथ मिलकर कार्य किया, को समर्पित सेवा के लिए विशेष रूप से सराहा गया। व्हाइट नाइट कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पी.के. मिश्रा, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम ने स्वयं सम्मानित सदस्यों को स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र प्रदान किए। समारोह में जेकेईएसएल के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राकेश शर्मा तथा जीजीएफ जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष, पद्मश्री डॉ. एस.पी. वर्मा भी उपस्थित रहे।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जीजीएफ जम्मू-कश्मीर ने नागरिक प्रशासन और भारतीय सेना के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावित परिवारों तक सहायता पहुंचाई। इस दौरान जौडीयां, खौड, पलानवाला, राजौरी, मेंढर, पुंछ, श्रीनगर, उरी (बारामूला) और करनाह (कुपवाड़ा) जैसे शेलिंग प्रभावित क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए तथा राशन, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इसके बाद भारी बारिश, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से जम्मू-कश्मीर में उत्पन्न प्राकृतिक आपदा के दौरान ऑपरेशन राहत में भी जीजीएफ जम्मू-कश्मीर ने जेकेईएसएल के सहयोग से विस्थापित और प्रभावित परिवारों को समय पर राहत पहुंचाई। इस सराहनीय सेवा को देखते हुए 16 कोर के जीओसी ने भी नागरोटा स्थित मुख्यालय में जीजीएफ जम्मू-कश्मीर के सदस्यों को सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले सदस्यों में रेव. फादर यसुदीप संधू, इंजीनियर अंकुश वर्मा, हरीश शर्मा, आर.के. कोकरू, डॉ. दिनेश गुप्ता, पं. रमेश्वर दत्त, सुम्मी साही सेठ, गोपाल कृष्ण शर्मा, डॉ. परिविंदर कौर दत्ता, वेद प्रकाश वर्मा, बशीर अहमद शेख, रोमी शर्मा, एडवोकेट संजीव शर्मा, डॉ. आर. रॉबिन गिल और पद्मश्री डॉ. एस.पी. वर्मा शामिल हैं। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल पी.के. मिश्रा ने दोनों संगठनों के निस्वार्थ प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संकट के समय नागरिक समाज संगठनों और भारतीय सेना के बीच मजबूत समन्वय अत्यंत आवश्यक है, ताकि कोई भी सहायता से वंचित न रहे। वहीं, डॉ. एस.पी. वर्मा ने स्वयंसेवकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी सदस्यों को सम्मान के लिए बधाई दी और मानवता की सेवा में निरंतर कार्य करने का आह्वान किया। लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राकेश शर्मा ने भी ऑपरेशन सिंदूर और राहत के दौरान जेकेईएसएल और जीजीएफ जम्मू-कश्मीर की भूमिका की प्रशंसा की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story