गांदरबल पुलिस ने लाखों रुपये कीमत के 46 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए
गांदरबल, 26 दिसंबर (हि.स.)।गांदरबल पुलिस ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए साइबर पुलिस स्टेशन गांदरबल ने जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लाखों रुपये कीमत के 46 गुम हुए मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किए हैं। पिछले चार महीनों में साइबर पुलिस स्टेशन गांदरबल को सीईआईआर पोर्टल और विभिन्न पुलिस इकाइयों के माध्यम से आम जनता से गुम हुए मोबाइल फोन के संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हुईं।
इन शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए और गांदरबल के एसएसपी श्री खलील अहमद पोसवाल के निर्देशों के तहत साइबर पुलिस स्टेशन गांदरबल की कुछ विशेष और समर्पित टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने निरंतर तकनीकी और जमीनी प्रयास किए गए। आज कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए बरामद मोबाइल फोन एसएसपी गांदरबल खलील अहमद पोसवाल-जेकेपीएस द्वारा उपायुक्त मुख्यालय गांदरबल की उपस्थिति में औपचारिक रूप से उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए।
यह बरामदगी प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग और समन्वित पुलिसिंग के माध्यम से जन शिकायतों के निवारण और साइबर अपराधों से निपटने के प्रति गांदरबल पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। साइबर पुलिस स्टेशन गांदरबल ने आम जनता को मोबाइल फोन का उपयोग करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

