मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार और चुनाव आयोग के लिए एक उपलब्धि है- किशन रेड्डी
जम्मू, 26 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के भाजपा चुनाव प्रभारी किशन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर में कभी इतने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव नहीं हुए और कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान के दौरान मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार और चुनाव आयोग के लिए एक उपलब्धि है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि 18 सितंबर और 25 सितंबर को पहले और दूसरे चरण के मतदान में भाजपा को बहुमत मिलने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव का पहला और दूसरा चरण पूरा हो चुका है। मैं भारत सरकार और चुनाव आयोग का बहुत आभारी हूं। आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर में कभी इतने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव नहीं हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विभिन्न योजनाओं को लागू किया है और जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल की है। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में पर्यटकों की बढ़ती संख्या का जिक्र किया।
रेड्डी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने जो विकास कार्य किए हैं, विभिन्न योजनाओं को लागू किया है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल की है। उन्होंने कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर जाने में डर लगता था लेकिन पिछले एक साल में 2.11 करोड़ पर्यटक आए हैं। रेड्डी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को अपना वोट देंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दोनों चरण पूरे हो चुके हैं जिसमें भाजपा को बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जम्मू में 100 प्रतिशत बहुमत के साथ आने जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।