जम्मू कश्मीर में सरकार बने १ साल हो गया बुनायद समस्या का समाधान नहीं हुआ-पी डी पी

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 17 दिसंबर (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बने हुए एक साल से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अब तक आम जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। यह आरोप पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पीडीपी ने लगाया है। इन्हीं मांगों को लेकर आज पीडीपी ने जम्मू के गांधीनगर इलाके में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे को बंद करने की भी कोशिश की जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ।

प्रदर्शन के दौरान पीडीपी कार्यकर्ताओं और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को मौके पर अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा।

पीडीपी नेताओं ने सरकार पर जनता के मुद्दों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जल्द ही लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो पार्टी आने वाले दिनों में और भी बड़े आंदोलन करेगी। नेताओं ने चेतावनी दी कि भविष्य में सिविल सचिवालय का घेराव करने की भी कोशिश की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story