अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण
कठुआ, 13 अगस्त (हि.स.)। कठुआ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 77वें स्वतंत्रता दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजित किया गया, जहां पुलिस, सीआरपीएफ, सेना, एनसीसी कैडेटों और स्कूली बच्चों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।
रिहर्सल की शुरुआत अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त कठुआ सुरिंदर मोहन शर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद परेड का निरीक्षण किया गया। अपने संबोधन में एडीडीसी ने जिला प्रशासन की ओर से जनता को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छोटे बच्चों को देश की तकनीकी प्रगति में योगदान देने और विकसित भारत के दृष्टिकोण को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने भाग लेने वाले दलों से तिरंगा रैलियों सहित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की हार्दिक अपील भी की। इस अवसर पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों द्वारा देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने वाला एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर एएसपी कठुआ परमजीत सिंह, एसीआर विश्व प्रताप सिंह, तहसीलदार कठुआ विक्रम शर्मा, सीईओ मंगतराम शर्मा के अलावा जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।