बी.एड. दूरस्थ शिक्षार्थियों के लिए फ्रोश फिएस्टा आयोजित
जम्मू, 31 जुलाई (हि.स.)। जम्मू विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा निदेशालय द्वारा डीडीएंडओई के निदेशक प्रो. पंकज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में बी.एड. दूरस्थ शिक्षार्थियों के लिए एक फ्रोश फिएस्टा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. जसपाल सिंह, बी.एड. समन्वयक के नेतृत्व में दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई जिसके बाद केक काटा गया।
इस मौके पर छात्रों ने गीत, कविता और शेर-ओ-शायरी सहित शानदार प्रदर्शन किए जिसने अतिथियों और शिक्षकों के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं डॉ. जसपाल सिंह और प्रो. सी.एल. शिवगोत्रा ने छात्रों को उनकी आगामी परीक्षाओं के लिए आशीर्वाद दिया और उन्हें प्रोत्साहित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।