कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कई जगहों पर हुई ताज़ा बर्फबारी

WhatsApp Channel Join Now
कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कई जगहों पर हुई ताज़ा बर्फबारी


श्रीनगर, 31 दिसंबर (हि.स.)। कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कई जगहों पर ताज़ा बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है।

अधिकारियों ने बताया कि बादल छाए रहने की वजह से रात का तापमान मौसम के औसत से ज्यादा रहा और ज्यादातर जगहों पर फ़्रीज़िंग पॉइंट से ऊपर रहा। ताज़ा बर्फबारी के बावजूद घाटी में असामान्य रूप से गर्म सर्दी जारी है और तापमान मौसम के औसत से तीन से सात डिग्री ज्यादा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बांदीपोरा में गुरेज, बारामूला में गुलमर्ग और कुपवाड़ा में माछिल समेत उत्तरी कश्मीर के कुछ हिस्सों में ताज़ा बर्फबारी हुई, साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की भी खबरें हैं।

मौसम कार्यालय ने कहा है कि बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तरी और मध्य कश्मीर के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों/बहुत ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश/बर्फबारी की थोड़ी देर की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story