राज्य का दर्जा बहाली, मुफ्त बिजली, कर्मचारियों का नियमितीकरण हो प्राथमिक एजेंडा- एपीयूएम

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू 12 अक्टूबर (हि.स.)। ऑल पार्टी यूनाइटेड मोर्चा के सदस्यों ने जम्मू में एक जरूरी बैठक शनिवार को आयोजित की और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को शानदार जीत पर बधाई दी।

पूर्व सांसद शेख अब्दुल रहमान के आवास पर उनकी अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें एपीयूएम के आईडी खजूरिया, मनीष साहनी शिवसेना यूबीटी, राज्य प्रमुख, शाहिद सलीम मीर, नरिंदर सिंह खालसा, नरिंदर खजूरिया, कॉमरेड सुभाष मेहता, सनी कांत चिब मौजूद थे। उपस्थित सदस्यों ने कांग्रेस गठबंधन से अपील की कि वे पहली कैबिनेट बैठक में राज्य का दर्जा बहाल, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, दिहाड़ी मजदूरों के नियमितीकरण पर प्रस्ताव पारित करें।

उन्होंने गठबंधन सरकार को पूरा समर्थन देने की घोषणा की ताकि घोषणापत्र में किए गए वादे पूरे हो सकें। उन्होंने जम्मू.कश्मीर के लोगों को छल, विश्वासघात और सांप्रदायिक ताकतों को नकारने के लिए बधाई भी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story