राजबाग थाने क्षेत्र में खैर की लकड़ी और अवैध जलाऊ लकड़ी से लदे 4 वाहन जब्त
कठुआ, 06 जनवरी (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस के समग्र पर्यवेक्षण में पिछले 10 दिनों में देर रात नाका चेकिंग के दौरान राजबाग, हमीरपुर, जखोल और मढ़हीन इलाकों से कुल 4 वाहन जब्त किए, जिनमें से 3 वाहन अवैध जलाऊ लकड़ी से लदे थे और 1 वाहन में खैर की लकड़ी के 18 लट्ठे लदे थे।
पहली मामले में राजबाग थाने की एक पुलिस टीम ने हमीरपुर में नाका चेकिंग के दौरान अवैध जलाऊ लकड़ी से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया। वहीं दूसरे मामले में पीएसआई अरविंदर सिंह प्रभारी पुलिस पोस्ट जखोल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने अपने अधिकार क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान जगदेव सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी प्रेहता तहसील बसोहली कठुआ द्वारा संचालित एक संदिग्ध ट्रक संख्या जेके02एएच-0195 को देखा, जिसमें बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से जलाऊ लकड़ी ले जाई जा रही थी, जिसे जब्त कर लिया गया। तीसरे मामले में मढ़हीन पुलिस चैकी के प्रभारी पीएसआई गुलशन प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मढ़हीन क्षेत्र में खैर की लकड़ी से लदी एक सफारी कार (संख्या पीबी35एम-2122 को रोका। इसी प्रकार चैथे मामले में राजबाग पुलिस चैकी की एक टीम ने नाका चेकिंग के दौरान हमीरपुर क्षेत्र में जब्त की गई लकड़ी से लदे एक ट्रक संख्या जेके02एएफ-6145 को रोका। पुलिस टीमों द्वारा जांच के दौरान खैर की लकड़ी से लदी एक सफारी कार और शेष 3 वाहन (2 ट्रक और 1 ट्रैक्टर ट्रॉली) अवैध लकड़ी से लदे पाए गए। इन वाहनों के चालकों से पूछताछ करने पर, वे इन वाहनों में लदे वन उत्पादों के स्वामित्व या परिवहन अनुमति से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। परिणामस्वरूप इन सभी 4 वाहनों को वन उत्पादों सहित मौके पर ही जब्त कर लिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

