लद्दाख में लापता उत्तर प्रदेश के चार पर्यटक सुरक्षित बचाए गए

WhatsApp Channel Join Now

लेह, 14 जनवरी (हि.स.)। पैंगोंग झील की यात्रा के दौरान लापता हुए उत्तर प्रदेश के चार पर्यटको को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सुरक्षित बचा लिए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगरा के ये पर्यटक - यश मित्तल, शिवम चौधरी, जयवीर चौधरी और शदानशु फौजदार - लद्दाख की यात्रा पर थे और कुछ दिन पहले उनसे संपर्क टूटने के बाद उनके परिवारों ने उनके लापता होने की सूचना दी थी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समन्वित तलाशी अभियान चलाया जिसके परिणामस्वरूप शून्य से नीचे के तापमान में कड़ाके की ठंड में रास्ता भटककर एक झोपड़ी में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि पर्यटक 9 जनवरी को अपने निजी वाहन से पैंगोंग झील गए थे और लेह लौटते समय गलती से लेह-मनाली मार्ग पर चले गए जो वर्तमान में बर्फबारी के कारण बंद है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल सरचू की ओर उनके अंतिम स्थान के आधार पर फैल गए और सड़क किनारे एक मामूली दुर्घटना का शिकार हुए उनके वाहन का पता लगाया।

उन्होंने आगे कहा कि तलाशी अभियान को देब्रिंग और व्हिस्की नाला सहित आसपास के क्षेत्रों तक बढ़ाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि वे अपनी छोड़ी हुई गाड़ी से लगभग 20 किलोमीटर दूर एक झोपड़ी में मिले। उन्होंने आगे बताया कि ईंधन खत्म होने से पहले उन्होंने गाड़ी के हीटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए दो रातें गाड़ी के अंदर ही बिताईं। अधिकारियों ने बताया कि चारों की हालत स्थिर है और उन्हें भोजन और पानी सहित आवश्यक सहायता प्रदान की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story