अवंतीपोरा सड़क दुर्घटना में केरल के चार पर्यटक घायल
Jan 4, 2026, 12:03 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
श्रीनगर, 04 जनवरी हि.स.। रविवार सुबह दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा के बारसू इलाके में एक सड़क दुर्घटना में केरल के चार पर्यटक घायल हो गए।अधिकारियों ने बताया कि घायल लोग एक यात्री वाहन में यात्रा कर रहे थे तभी कथित तौर पर बारसू, अवंतीपोरा में एक अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार लोगों को कई चोटें आईं। घायलों को बाद में एसडीएच पंपोर से रेफर करने के बाद इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया।उन्होंने बताया कि सभी घायल केरल के रहने वाले हैं और सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है जबकि घटना का संज्ञान ले लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

