सीयूजे में चार माह का इंटर्नशिप कार्यक्रम संपन्न

सीयूजे में चार माह का इंटर्नशिप कार्यक्रम संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
सीयूजे में चार माह का इंटर्नशिप कार्यक्रम संपन्न


जम्मू, 14 नवंबर (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षिक अध्ययन विभाग के शिक्षक-प्रशिक्षुओं द्वारा चार महीने का इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरा कर लिया गया है।

विभाग के प्रमुख प्रोफेसर असित मंत्रि ने कहा कि स्कूल इंटर्नशिप कार्यक्रम चार वर्षीय एकीकृत बी.ए., बी.एड. का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने सीयूजे के कुलपति प्रोफेसर संजीव जैन और सहयोगी स्कूलों के प्राचार्यों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इंटर्नशिप कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने में मदद की है। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए., बी.एड. के कुल चालीस शिक्षक-प्रशिक्षु थे। कार्यक्रमों को उनके शिक्षण कौशल को बढ़ाने और जिला सांबा में पाठ्यचर्या और सह-पाठयक्रम गतिविधियों दोनों में स्कूल के कामकाज का अनुभव प्राप्त करने के लिए चार स्कूल आवंटित किए गए थे। इंटर्नशिप कार्यक्रम से गुजरने के लिए जिन स्कूलों की पहचान की गई, उनमें राह्या-सुचानी में केंद्रीय विद्यालय, जख में सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल और राह्या-सुचानी में आरएसएम सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल थे।

इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों और शिक्षण कर्मचारियों और सीयूजे के शिक्षक प्रशिक्षकों - डॉ. रवि वांगुरी और डॉ. याद राम के साथ इंटरैक्टिव फीडबैक सत्र आयोजित करके किया गया।

प्राचार्यों और शिक्षण कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए, डॉ. रवि वांगुरी ने विभाग के आगामी शिक्षक-प्रशिक्षुओं के लिए एक प्रभावी इंटर्नशिप कार्यक्रम बनाने के लिए प्रतिक्रिया और सुझाव लिए। इस कार्यक्रम में शिक्षक-प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए सीयूजे के केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि शिक्षण पेशे को संयोग से नहीं, बल्कि पसंद से चुना जाना चाहिए। आगामी आईटीईपी उन लोगों के लिए अधिक अवसर प्रदान करेगा जो शिक्षक बनने का इरादा रखते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story