जम्मू के सुंदरबनी में बस पलटने से चार घायल

WhatsApp Channel Join Now

राजौरी, 16 अप्रैल (हि.स.)। सुंदरबनी राजौरी में बुधवार को जम्मू-राजौरी राजमार्ग पर एक बस पलट जाने से कम से कम चार लोग घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण संख्या जेके 02एएक्स-6167 वाली एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और राजौरी जिले के सुंदरबनी के ठंडापानी इलाके के पास जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गई जिससे चार लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है।

घायलों की पहचान अजीत सिंह पुत्र बिहारी सिंह निवासी पलोरा जम्मू, बंधा कुमारी पत्नी चेतन शर्मा निवासी तालाब तिल्लो, वाहिद हुसैन पुत्र हर्षद हुसैन निवासी सुरनकोट और अरशद हुसैन पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी सुरनकोट के रूप में हुई है।

इस बीच पुलिस ने संज्ञान लेते हुए इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story