नाका चेकिंग के दौरान चार कुख्यात नशा तस्कर गिरफ्तार, 9.76 ग्राम हेरोइन बरामद

WhatsApp Channel Join Now
नाका चेकिंग के दौरान चार कुख्यात नशा तस्कर गिरफ्तार, 9.76 ग्राम हेरोइन बरामद


नाका चेकिंग के दौरान चार कुख्यात नशा तस्कर गिरफ्तार, 9.76 ग्राम हेरोइन बरामद


जम्मू, 26 नवंबर (हि.स.)। नशा तस्करी और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस रियासी ने सुला नाका पर नाका चेकिंग अभियान के दौरान चार कुख्यात नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 9.76 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है।।

अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 11 बजे कटरा से रियासी की ओर आ रही एक वाहन आई20 पंजीकरण संख्या जेके20ए-8100 को नियमित जांच के लिए रोका गया। गहन जांच करने पर उसमें सवार व्यक्तियों से हेरोइन बरामद की गई जिनकी पहचान अनिल शर्मा पुत्र राम प्रकाश निवासी नई बस्ती रियासी, शुभम सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी कांजली रियासी, विवेक रैना पुत्र नारायण दत्त निवासी ज्योतिपुरम रियासी और कमल कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी मारी रियासी के रूप में हुई है।

पुलिस स्टेशन रियासी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों के आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story