कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय संत सम्मेलन शुरू

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 26 अप्रैल (हि.स.)। ब्राह्मण सभा द्वारा मंदिर प्रांगण में रखे गए चार दिवसीय संत सम्मेलन का शनिवार को पूरी विधि विधान व कलश यात्रा के साथ आरंभ हो गया । सुबह आचार्यो ने कलश पूजा की जिसके बाद महिलाओं ने फूलों से सजे कलश अपने सिर पर रखकर ढोल नगाड़ो क साथ दुर्गा मंदिर तक गई और वहां से कलश में जल भरकर वापस परशुराम मंदिर आई ढोल नगाड़ों के बीच निकली कलश यात्रा में सारा वातावरण भक्ति मय हो गया और हर तरफ प्रभु श्री राम और जय माता के जयकारे सुनाई दे रहे थे।

ब्राह्मण सभा के चेयरमैन केके शर्मा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा , कन्वीनर सतीश शर्मा ,सदस्य लुदरमणी शर्मा ,रमेश शर्मा,दिनेश शर्मा ,गौतम शर्मा , महेश शर्मा ,दीनदयाल शर्मा आदि ने बताया कि कथा में आने वाले भक्तो के लिए सभी बंदोबस्त किये गए है । उन्होंने कहा कि चार दिन तक चलने वाले इस संत सम्मेलन में जम्मू के कई विख्यात कथा वाचक अपने प्रवचनों से जनता को निहाल करेंगे और 29 अप्रैल को परशुराम जयंती के उपलक्ष पर भगवान परशुराम की झांकी व भंडारे के साथ इस संत सम्मेलन का समापन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story