पुंछ में सेना ने 105 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की आधारशिला रखी

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 13 दिसंबर (हि.स.)। पुंछ जिले में भारतीय सेना ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से एक ऐतिहासिक पहल करते हुए 105 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज और बच्चों के पार्क के निर्माण की आधारशिला रखी। यह कार्यक्रम एलओसी के समीप स्थित बंदीचछियन अपर क्षेत्र में आयोजित किया गया, जहां यह ध्वज पुंछ जिले का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज होगा।

कार्यक्रम में 25 डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी, हवेली के विधायक अजय जैन और पुंछ के उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा मौजूद रहे। इस अवसर पर मेजर जनरल मुखर्जी ने कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज न केवल पुंछ के लोगों के लिए एकता और गौरव का प्रतीक बनेगा बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र में देशभक्ति की भावना को भी और मजबूत करेगा। लंबे समय से सीमा तनाव झेल रहे इस क्षेत्र में यह पहल स्थानीय लोगों के लिए राष्ट्रीय गर्व का संदेश लेकर आई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story