11 जून को शनि धाम में मनाया जायेगा स्थापना दिवस

11 जून को शनि धाम में मनाया जायेगा स्थापना दिवस
WhatsApp Channel Join Now
11 जून को शनि धाम में मनाया जायेगा स्थापना दिवस


जम्मू, 2 जून (हि.स.)। प्रति वर्ष की भांति 11 जून को शनि धाम जोड़ियां में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। शनि देव सेवा समिति ने एक बैठक का आयोजन किया जिस की अध्यक्षता डॉ. अभिषेक गुप्ता कर रहे थे जिसमें उन्होंने बताया की 11 जून को विश्व की सब से ऊंचाई वाली शनि प्रतिमा वाले स्थान पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसे देखते हुए तैयारियां जोरों से चल रहीं हैं।

उन्होंने बताया धाम कार्यकर्म तीन दिन पहले प्रारंभ हो जायेगे जिस में रथ यात्रा से लेकर भजन कीर्तन, रूद्र अभिषेक, कन्या पूजन और हवन यज्ञ, भंडारा आदि शामिल हैं। गुप्ता ने कहा की यह कार्यक्रम एक उत्सव के तौर पर मनाया जाता है जिसमें इलाके के लोग और जम्मू के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु यहां अपनी आस्था लेकर शनि देव के समक्ष नतमस्तक होते हैं।

शनि देव सेवा समिति ने जिला प्रशासन जम्मू और केंद्र शासित प्रदेश के उप राज्यपाल से मांग की है कि इस भव्य कार्यकम में प्रशासन सुरक्षा से लेकर मूलभूत सुविधाओं का पूरा सहयोग करे। बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story