पूर्व मंत्री ने कैनाल रोड, शक्ति नगर का दौरा किया, स्थानीय लोगों से बातचीत की
जम्मू, 5 अगस्त (हि.स.)। सोमवार को पूर्व मंत्री सत शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र जम्मू पश्चिम के कैनाल रोड शक्ति नगर का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। शर्मा ने क्षेत्र के तूफानी दौरे में लोगों द्वारा प्रस्तुत स्थानीय स्वच्छता और अन्य मुद्दों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ एक सार्थक चर्चा हुई और बातचीत के दौरान कई बातें सामने आईं जहां स्थानीय लोगों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर क्षेत्र में कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के अलावा उन्हें पूरा करने पर जोर दिया।
शर्मा ने विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों को बुलाया और लोगों की शिकायतों को उनके पास भेजा जिसके लिए अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को जल्द ही पूरा किया जाएगा और जहां भी आवश्यकता होगी जम्मू पश्चिम के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किए जाएंगे। शर्मा ने आगे कहा कि जम्मू पश्चिम का कोई भी क्षेत्र विकास के मामले में पीछे नहीं है और हर क्षेत्र का पूरा विकास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा जनता के मुद्दों को सुलझाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और प्रशासन की मदद से लोगों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। सत शर्मा ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने की वर्षगांठ पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई दी और कहा कि 5 अगस्त 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर ने तेजी से विकास किया है। प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व में पीओजेके विस्थापितों, डब्ल्यूपीआर और अन्य समुदायों के साथ दशकों से हो रहा अन्याय दूर हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।