पूर्व मंत्री ने सुनी जनता की समस्याएं
जम्मू, 1 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मंत्री सत शर्मा ने मंडल अध्यक्ष भाजपा तालाब तिल्लो केशव चोपड़ा और पूर्व पार्षद नीलम नरगोत्रा के साथ दुर्गा नगर वार्ड नंबर 40 के निवासियों की शिकायतें सुनीं। शर्मा ने बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आम आदमी के कल्याण के लिए काम करने के लिए समर्पित है। इसी बीच सत ने यूईईडी (शहरी पर्यावरण इंजीनियरिंग विभाग) के अधिकारियों को नाले से कचरा तुरंत उठाने के लिए कहा।
इस अवसर पर बोलते हुए केशव चोपड़ा ने कहा कि भाजपा लोगों के मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि उनके मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। नीलम नरगोत्रा ने बोलते हुए जनता से प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की, जो देश को स्वच्छ बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।