राजौरी के सरनू में मिली संदिग्ध विस्फोटक सामग्री, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा
श्रीनगर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सरनू गांव में एक लिंक रोड पर सुरक्षाबलों को गश्त के दौरान एक संदिग्ध विस्फोटक सामग्री मिली है। इसके तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया गया है।
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि संदिग्ध सामग्री एक आईईडी हो सकती है। इसके तुरंत बाद सुरक्षाबल और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। आगे की जांच के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर सभी प्रकार की आवाजाही को रोका गया है।
--------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।