वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर कंजक के नाम पर बच्चों से जबरन भीख मंगवाने का खुलासा
जम्मू,, 04 जनवरी (हि.स.)। माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर कंजक के नाम पर बच्चों से जबरन भीख मंगवाने का गंभीर मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन और श्राइन बोर्ड की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सामने आए एक वायरल वीडियो में एक बच्ची ने खुलासा किया कि उसे और अन्य बच्चियों को धमकाकर यात्रा मार्ग पर बैठाया जाता है और उनसे जबरन भीख मंगवाई जाती है।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बच्चियों को रेस्क्यू कर शेल्टर होम भेज दिया। वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी यात्रा मार्ग पर सख्ती बढ़ाने और निगरानी तेज करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद यात्रा मार्ग पर भिक्षावृत्ति पूरी तरह खत्म नहीं हो सकी है, जिससे इस नेटवर्क की गहराई और संगठित स्वरूप की आशंका जताई जा रही है।
यह मामला केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी गंभीर विषय बन गया है। इस घटना ने गैर सरकारी संगठनों, स्थानीय प्रशासन और श्राइन बोर्ड की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर इतनी निगरानी के बावजूद बच्चों के शोषण का यह सिलसिला कैसे जारी है। श्रद्धालुओं की आस्था के नाम पर मासूम बच्चों का शोषण चिंता का विषय बना हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

