मोदी के लिए राष्ट्र एक परिवार है: चुघ
जम्मू, 4 मार्च (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पूरा देश एक परिवार है। उन्होंने कहा कि भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने की कोशिश करने वाले कई विपक्षी नेताओं के विपरीत, मोदी ने विभिन्न वर्गों से आने वाले लोगों को अपने परिवार के रूप में अपनाया है।
चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई सभी कल्याणकारी योजनाएं एक राष्ट्र के रूप में उनके परिवार पर लक्षित हैं। उन्होंने कहा, ऐसे समय में जब गांधी परिवार के नेतृत्व में विपक्ष के सभी वरिष्ठ नेता अपने निजी परिवारों को प्रेरित कर रहे हैं, प्रधान मंत्री ने राष्ट्र को अपने परिवार के रूप में अपनाने का एक अनूठा उदाहरण पेश किया है।
आने वाले दिनों में पूरे विपक्ष के एजेंडे का पर्दाफाश किया जाएगा और यह स्थापित किया जाएगा कि कैसे प्रधानमंत्री ने पूरे देश को एक परिवार के रूप में बनाने के लिए विभाजनकारी ताकतों को हराया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।