सीमावर्ती जिलों में कोहरे का मौसम सुरक्षा के मोर्चे पर बड़ी चुनौती : डीआईजी शिव कुमार
जम्मू, 15 जनवरी (हि.स.)। पुलिस उप महानिरीक्षक शिव कुमार शर्मा ने गुरुवार को सांबा और कठुआ के सीमावर्ती जिलों में तैनात सुरक्षाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि कोहरा एक बड़ी सुरक्षा चुनौती है।
शर्मा ने बताया कि बुधवार को संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत एक अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि कई टीमें तैनात की गई हैं और वर्तमान में इलाके की तलाशी ले रही हैं। अभियान अभी भी जारी है। कठुआ अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दी गई जानकारी बहुत विश्वसनीय थी और हम उस पर कार्रवाई कर रहे हैं, इसलिए हम इस स्तर पर अधिक विवरण साझा नहीं कर सकते।उन्होंने कहा कि हमारे सभी पुलिसकर्मी और जमीनी टीमें ड्यूटी पर हैं। हम जनता से अपील करते हैं कि यदि उन्हें कुछ भी संदिग्ध दिखाई दे तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। हमारी टीमें लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और पूरे क्षेत्र में तैनात हैं।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस से पहले विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीमें, जमीनी खुफिया इकाइयां और सभी पुलिस चौकियों के जवान तैनात कर दिए गए हैं और क्षेत्रवार तलाशी अभियान जारी हैं। शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि यह कोहरे का मौसम है और कोहरा हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। कोहरे में तलाशी अभियान चलाना कई तरह से मुश्किल होता है, चाहे ड्रोन का इस्तेमाल हो या जमीनी बलों का। उन्होंने आगे कहा कि हमारे नागरिक देशभक्त हैं जो संदिग्ध गतिविधि देखते ही तुरंत पुलिस को सूचित करते हैं। उन्होंने बताया कि जागरूकता फैलाने के लिए जनता के साथ नियमित बैठकें की जा रही हैं।
शर्मा ने कहा कि लोगों को बार-बार सलाह दी जा रही है कि अगर उन्हें पैरों के निशान, संदिग्ध गतिविधि, संदिग्ध व्यक्ति या कोई भी असामान्य हलचल दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने दोहराया कि एसओजी की टीमें, जमीनी खुफिया इकाइयां और सभी पुलिस चौकियों और आउटपोस्ट के जवान तैनात हैं और क्षेत्रवार तलाशी अभियान जारी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

