ज्योतिबा राव फुले की पुण्य तिथि पर उन्हें दी पुष्पांजलि
जम्मू, 28 नवंबर (हि.स.)। ज्योतिबा फुले की पुण्य तिथि पर ओबीसी समाज ने जम्मू के कबीर कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित कर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके कार्यों को याद किया। युद्धवीर सेठी (उपाध्यक्ष भाजपा जम्मू कश्मीर) और ब्रह्म ज्योत सत्ती (वरिष्ठ नेता और प्रभारी भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू कश्मीर) वहां मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की और ज्योतिबा फुले की जीवन गाथा और उनकी विचारधारा को याद दिलाया।
युद्धवीर सेठी ने कहा कि ज्योतिबा फुले का पूरा जीवन वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित था और सभी को ज्योतिबा फुले की जीवन कहानी और संघर्षों से अवगत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि फुले ने अपने अनुयायियों के साथ निचली जातियों के लोगों को समान अधिकार दिलाने और छुआछूत और बाल विवाह आदि जैसी कुरीतियों के खिलाफ लड़ने के लिए सत्यशोधक समाज का गठन किया। हमारे इतिहास में सैकड़ों वास्तविक नायक हैं लेकिन दुर्भाग्य से जब कांग्रेस शासन में थी, तो वे केवल भारत को लूटने वाले आक्रमणकारियों का महिमामंडन करते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम अपने युद्ध नायकों का इतिहास जानेंगे जिन्होंने हमारे लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।
ब्रह्म ज्योत सत्ती ने ज्योतिबा फुले की जयंती पर जनता को बधाई दी और कहा कि ज्योतिबा फुले, जिन्हें महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से भी जाना जाता है महाराष्ट्र के एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता, विचारक, जाति-विरोधी समाज सुधारक और लेखक थे। उनका काम कई क्षेत्रों तक फैला हुआ है जिसमें अस्पृश्यता और जाति व्यवस्था का उन्मूलन और महिलाओं और उत्पीड़ित जाति के लोगों को शिक्षित करने के उनके प्रयास शामिल हैं। वह भारत में महिला शिक्षा के अग्रदूत थे। उन्होंने कहा कि फुले ने अपने अनुयायियों के साथ सत्यशोधक समाज का गठन किया जिसका उद्देश्य महिलाओं, शूद्र और दलित समूहों के अधिकारों पर ध्यान केंद्रित करना था।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।