मां ज्वाला जी मंदिर के लिए 34वीं वार्षिक छड़ी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
जम्मू, 21 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में मां बावे वाली मंदिर से मां ज्वाला जी मंदिर तक 34वीं वार्षिक विश्व शांति धर्म यात्रा (छड़ी मुबारक यात्रा) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जगदीश शर्मा और डॉ. पूनम शर्मा की देखरेख में होने वाली इस वार्षिक तीर्थयात्रा में हर साल हजारों श्रद्धालु गहन धार्मिक उत्साह के साथ भाग लेते हैं। यह उल्लेख करना उचित है कि ज्वाला माता छड़ी यात्रा, पिछले 33 वर्षों से चली आ रही परंपरा, किश्तवाड़ में शुरू होती है और हिमाचल प्रदेश में माँ ज्वाला जी तीर्थ पर समाप्त होती है।
यात्रा का बजालता में निर्भय भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष तरूण उप्पल ने गर्मजोशी से स्वागत किया, जहां मां ज्वाला जी मंदिर की आधारशिला रखी गई है। मां बावे वाली मंदिर में कविंद्र गुप्ता की श्रद्धा के बाद यात्रा शुरू हुई। माँ बावे वाली मंदिर से कांगड़ा के ज्वाला माता मंदिर की यात्रा पर निकली छड़ी मुबारक यात्रा में सैकड़ों भक्त शामिल हुए। अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए, कविंद्र गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि यात्रा के माध्यम से प्राप्त दिव्य आशीर्वाद जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में शांति और समृद्धि की शुरुआत करते हुए सौहार्द के बंधन को मजबूत करेगा।
प्रतिभागियों के साथ बातचीत करते हुए, गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि छड़ी यात्रा जैसे धार्मिक आयोजन भाईचारे और शांति के संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि तीर्थयात्रा जम्मू-कश्मीर में खुशी और समृद्धि लाएगी और लोगों की भलाई और कल्याण के लिए प्रार्थना की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।