जम्मू-कश्मीर के पांच तैराकों ने नेशनल मास्टर्स गेम्स में 19 पदक जीते
जम्मू, 10 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन (जेकेएमजीए) ने समर्पण और खेल उत्कृष्टता के एक दिल को छू लेने वाले जश्न में वीरवार को जम्मू के एम.ए. स्टेडियम में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया जिसमें मोहाली में आयोजित 7वें नेशनल मास्टर्स गेम्स से विजयी होकर लौटे पांच उत्कृष्ट तैराकों को सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों ने न केवल अपनी प्रतिभा बल्कि अपनी अटूट भावना का प्रदर्शन करते हुए कुल 19 पदक - 7 स्वर्ण, 9 रजत और 3 कांस्य - जीतकर केंद्र शासित प्रदेश को बहुत गौरव दिलाया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समर्थक, खेल प्रेमी और अधिकारी एकत्रित हुए। सभी ने तैराकों की उल्लेखनीय उपलब्धियों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर जेकेएमजीए के अध्यक्ष रणजीत सिंह चिब, महासचिव नीते कौर, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा और संयुक्त सचिव मौसमी वर्मा सहित प्रमुख सदस्य प्रबल शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, मीतू सिंह, ज्योति शर्मा और मुकेश शर्मा मौजूद थे। उन्होंने पदक विजेताओं को हार्दिक बधाई दी और उनके समर्पण की सराहना की। इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष रणजीत सिंह चिब ने तैराकों के असाधारण प्रदर्शन की सराहना की और इसे जम्मू-कश्मीर के लिए गौरव की बात बताया। उन्होंने कहा आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता वास्तव में प्रेरणादायक है। आपने साबित कर दिया है कि जुनून और दृढ़ता की कोई उम्र नहीं होती। हमें उम्मीद है कि आप इसी तरह चमकते रहेंगे और खेल समुदाय में दूसरों को प्रेरित करेंगे।
इसी बीच तैराकों ने राष्ट्रीय मंच से अपने अनुभव साझा किए और जेकेएमजीए और समुदाय द्वारा दिए गए समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। एक एथलीट ने कहा इस अवसर ने तैराकी के प्रति हमारे प्यार को फिर से जगा दिया है और हमें फिटनेस और उत्कृष्टता का पीछा करते रहने के लिए प्रेरित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

