मंडी में आवारा कुत्तों के हमले में पांच बच्चे घायल

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 07 जनवरी (हि.स.)। मंडी तहसील में आज सुबह आवारा कुत्तों के हमले में पांच बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों में से दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पोंछ रेफर किया गया, जबकि बाकी तीन बच्चों को मंडी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।

इस घटना ने स्थानीय निवासियों, खासकर माता-पिता में डर और चिंता पैदा कर दी है। क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों से अपील की है कि वे आवारा कुत्तों की समस्या पर तुरंत और सख्त कार्रवाई करें ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके और बच्चों व आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story