मढ़हीन बाइट्स नामक न्यूज़लेटर का पहले अंक जारी
कठुआ, 09 अगस्त (हि.स.)। मढ़हीन बाइट्स नामक न्यूज़लेटर के पहले अंक को जारी करने के लिए जीडीसी मढ़हीन में एक औपचारिक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
औपचारिक स्वागत भाषण कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने इस न्यूज़लेटर को संकलित करने में सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा की गई कड़ी मेहनत और छात्रों के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त प्राचार्य मोहन सिंह पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने इस समाचार पत्र को बनाने में सभी संकाय सदस्यों द्वारा किए गए योगदान की अत्यधिक सराहना की। इसके अलावा न्यूज़लेटर के संपादक प्रोफेसर संदीप चौधरी ने अपने संबोधन में न्यूज़लेटर में शामिल किए गए प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला और कॉलेज के प्रिंसिपल के सर्वोच्च मार्गदर्शन में न्यूज़लेटर मढ़हीन बाइट्स के बारे में एक संक्षिप्त परिचय दिया। पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रो.अनूप शर्मा एवं डॉ. मुनीशा देवी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रस्तुति दी। औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन न्यूज़लेटर समिति के संयोजक डॉ. अरुण देव सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।