आजादी के बाद पहली बस सेवा को सीमावर्ती गांव जाबोवाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

WhatsApp Channel Join Now
आजादी के बाद पहली बस सेवा को सीमावर्ती गांव जाबोवाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


जम्मू, 22 दिसंबर (हि.स.)। अरनिया सेक्टर के निवासियों के लिए एक ऐतिहासिक विकास में बिश्नाह के विधायक डॉ. राजीव कुमार भगत ने आज गांव जाबोवाल से आधिकारिक तौर पर एक नई ई-बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। यह गांव के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि भारत की आजादी के बाद यह पहली बार है कि नियंत्रण रेखा के किनारे स्थित इस सुदूर बस्ती से एक समर्पित बस सेवा शुरू की गई है।

नई पर्यावरण-अनुकूल इलेक्ट्रिक बस जाबोवाल के अंतिम सीमावर्ती गांव और जम्मू शहर के बीच कनेक्टिविटी की खाई को पाट देगी जिससे छात्रों, श्रमिकों और बुजुर्गों के लिए परिवहन का एक विश्वसनीय और टिकाऊ साधन उपलब्ध होगा जो पहले सीमित आवागमन विकल्पों से जूझते थे।

जाबोवाल में एक विशाल और उत्साही सभा को संबोधित करते हुए डॉ. राजीव कुमार भगत ने बिश्नाह मॉडल निर्वाचन क्षेत्र को विकसित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ई-बस सेवा की शुरूआत सिर्फ परिवहन के बारे में नहीं है बल्कि सीमावर्ती लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने के बारे में है।

डॉ. राजीव ने कहा कि दशकों से जाबोवाल के लोगों ने बुनियादी पारगमन बुनियादी ढांचे के लिए इंतजार किया है। आज हम अलगाव के उस चक्र को तोड़ते हैं। यह ई-बस सेवा सुनिश्चित करेगी कि अरनिया सेक्टर के निवासियों को जम्मू शहर के केंद्र तक सुरक्षित, सस्ती और लगातार पहुंच मिले।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story