राजौरी के मनियाल गली इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी, अभियान जारी
राजौरी, 29 सितंबर (हि.स.)। राजौरी जिले के मनियाल गली इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर राजौरी के मनियाल गली (थन्नामंडी थाना के पास) में सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया।
उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों का आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित हो गया और दोनों ओर से कुछ राउंड फायर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं। आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल माैके पर बुलाए गए हैं आैर इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।